Aachar Sanhita 2024, Holidays of government employees cancelled..
Aachar Sanhita 2024, Holidays of government employees cancelled..

Aachar Sanhita 2024 : रायपुर : देशभर में चुनावी की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श अचार संहिता प्रभावी हो गया हैं। प्रशासन केंद्र या राज्य के उलट अब पूरी तरह चुनाव आयोग के निर्देश पर काम करेगा। (Section 144 implemented in Chhattisgarh) बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां भी तीन अलग अलग चरणों में मतदान होगा। प्रदेश में भी पूरी तरह से अचार संहिता लागू हो चुकी हैं। चुनावी तैयारियों और आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन के संबंध में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाल ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को चुनावी तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी हैं।

ALSO READ- LokSabha Chunav 2024: कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कहा- जीत की कोई संभावना ही नहीं दिख रही

होगी सरकारी कर्मियों की वापसी Aachar Sanhita 2024

वही इस ऐलान के बाद प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो गया हैं। चौक चौराहो पर लगे सरकारी बोर्ड, फ्लैक्स और बैनर हटाए जा रहे हैं। दीवारों पर लिखें नारों के रंगाई-पुताई भी शुरू हो चुकी है। इस क्रम में रायपुर कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों की छुट्टी पर बैन लगा दिया है।

कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि लोकसभा चुनाव तक कोई भी अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी नहीं ले सकेंगे और वे मुख्यालय छोड़कर भी नहीं जा सकते। आचार संहिता लगने से पहले कई अधिकारियों ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। कुछ अधिकारी जो छुट्टी पर थे, उन्हें भी वापस लौट कर आने को कहा गया है।

ये खबर भी पढ़े-   BUS Fire News: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM-VVPAT मशीनों जलकर ख़ाक, लोगों ने कूदकर बचाई जान…. बस में 36 लोग थे सवार

आचार संहिता प्रभावी होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने मंत्री, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को आवंटित वाहन वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं। (Section 144 implemented in Chhattisgarh) इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

ALSO READ- CG NEWS: CG सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी: एरियर भुगतान का आदेश जारी, 6 किस्‍तों में मिलेगा बकाया पैसा…

चुनाव की तारीख ऐलान के दिन से चुनाव रिजल्ट आने तक सभी नेता और जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां वापस ली जाएंगी। सभी गाड़िया इस दौरान राज्य के स्टेट गैरेज में खड़ी की जाएँगी। इसी तरह सरकार के मंत्री अब राज्य शासन के विमान और हेलीकॉप्टर का उपयोग भी नहीं कर पाएंगे। उन्हें भी फिलहाल स्टेट हैंगर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया हैं।

Lok Sabha chunav Chhattisgarh ki jankari
Lok Sabha chunav Chhattisgarh ki jankariप्रदेश भर में धारा 144 लागू Aachar Sanhita 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों यानी प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दी गई है। अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलों के निर्वाचन अधिकारी सह कलेक्टरों के आदेशित किया गया हैं कि कोई भी व्यक्ति तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुप्ती, त्रिशूल जैसे शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा। केवल जिन सरकारी कर्मचारियों को वेपन रखना है, वही ड्यूटी के दौरान इसे रख सकेंगे।

गौरतलब हैं कि शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़े-   IPS Transfer List: 4 IPS अफसरों के तबादले, तुरंत पदभार ग्रहण करने का आदेश

ALSO READ- Sidhu Moose Wala COME BACK: सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेटे को दिया जन्म, देखें तस्वीरें… 

सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। (Section 144 implemented in Chhattisgarh) इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।

ALSO READ- ब्रेकिंग– CG-LOKSABHA CHUNAV 2024: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों पर 3 चरणों में होगा मतदान, 4 जून को होगी मतगणना…

सात चरणों में वोटिंग

  • 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर
  • 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर
  • 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर
  • 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर
  • 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट
  • 25 मई को छठे चरण में 57 सीट
  • एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा जबकि इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।

छग में तीन चरणों में चुनाव

छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। राज्य में 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।

ये खबर भी पढ़े-   युवक ने काट ली अपनी जीभ... तालाब के पास बैठा, शिव मंत्र पढ़ा, फिर धारदार चाकू से काट ली अपनी जीभ... गांव वालों ने बुलाया एम्बुलेंस

लोकसभा सीट, चरण, तारीख

19 अप्रैल पहला चरण

बस्तर (Bastar)

ALSO READ- 7th Pay Commission DA Hike Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी मिलेगा केंद्र के बराबर 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता, DA में संशोधन के बाद आदेश जारी

26 अप्रैल दूसरा चरण

राजनांदगांव (Rajnandgaon)

महासमुंद (Mahasamund)

कांकेर (Kanker)

7 मई तीसरा चरण

सरगुजा (Surguja)

रायगढ़ (Raigarh)

जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa)

कोरबा (Korba)

बिलासपुर (Bilaspur)

दुर्ग (Durg

रायपुर (Raipur)

Aachar Sanhita 2024: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द.. बुलाये गए वापस, कर्मचारियों में मचा हड़कंप