Kumhari Bus Accident, Vishnudeo Sai Statement
Kumhari Bus Accident, Vishnudeo Sai Statement

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे में अभी तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, कुछ ऐसे मरीज हैं, जिनका रायपुर एम्स में इलाज किया जा रहा है। इसी बीच एम्स में भर्ती मरीजों से मुलाकात करने प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे।

ALSO READ- Kumhari Bus Accident: मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान, जिला प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिए जा रहे 25 हजार

सीएम साय ने घायलों से की मुलाकात कर कहा, कि दुखद दुर्घटना है, जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई। 10 लोग रायपुर के एम्स में भर्ती हैं, जिसे देखने मैं स्वयं आया हूं। जैसे घटना का पता चला पूरी प्रशासन हरकत में आया। रात में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे थे। इस घटना को लेकर हम चिंतित हैं। राज्यपाल समेत देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी संवेदना व्यक्त की है। बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया गया है। सबका समुचित इलाज होगा इसका निर्देश दिया गया है।

Kumhari Bus Accident, Factory management announced compensation of Rs 10 lakh to all the deceased
Kumhari Bus Accident, Factory management announced compensation of Rs 10 lakh to all the deceased

सीएम ने कहा, कि मेरी जानकारी के अनुसार 10 लख रुपए मुआवजे की राशि की घोषणा कंपनी ने की है। साथ ही साथ है मृतक परिजनों में से एक को नौकरी दी जाएगी। यहां बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार इसका वहन करेगी। सीएमने कहा, कि न्याय जांच की घोषणा की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरीके की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़े-   HS Result 2024 Live: 12वीं का Result घोषित

ALSO READ- 🔴CG ब्रेकिंग-11 की मौत-CG में बस पलटी.… 16 घायल और अब तक 11 लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, CM साय ने जताया शोक… 

बता दें कि राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 13 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं।

Kumhari Bus Accident Update: कुम्हारी हादसे में घायलों से मुलाकात पर बोले CM- जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा..