Bank Holidays on Holi : मार्च का महीना खत्म होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं, इस बार महीने के आखिरी में कई त्योहार भी पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े हुए कोई जरूरी काम अगर रह गए हैं तो उसे फटाफट निपटा लें। क्योंकि, 22 से लेकर 27 मार्च तक बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई लिस्ट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही चौथा शनिवार और रविवार की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे।

ALSO READ- : अवकाश ब्रेकिंग: निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… मतदान के दिन मिलेगा सवैतनिक अवकाश, आदेश जारी

इन 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 मार्च 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद हैं।
  • 24 मार्च 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 मार्च 2024- होली की वजह से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे।

    ALSO READ- : मौत का VIDEO: ब्रेकिंग — राजधानी के City Center मॉल में दूसरे माले से गिरा 1 साल का मासूम, मचा हड़कंप, देखें VIDEO 

Bank Holidays on Holi : होली पर लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

ये खबर भी पढ़े-   BUS Fire News: मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM-VVPAT मशीनों जलकर ख़ाक, लोगों ने कूदकर बचाई जान…. बस में 36 लोग थे सवार